इंडोर में वायु शोधक संयंत्रों के स्वास्थ्य लाभ
आज के समय में हमे कई तरह के वायु शोधक घर के अंदर रखने वाले जीवित पौधों के बारे में सुनने को आता है। सामान्य तौर से हमे ये जानकारी जरूर थी की पौधे हमारी वायु को शुद्ध कर हमे स्वच्छ सांस लेने में मदद करते है परन्तु इंडोर पौधे भी इस कार्य में बराबर के हिस्सेदार है इसकी जानकारी से कई लोग वर्जित है। आज इस लेख के माध्यम से वायु शुद्ध करने वाले पौधों के लाभ के बारे में आपको जागरूक करेंगे। अगर आप इस विषय से अज्ञात है तो आज आपको यहाँ ये ज्ञात होगा की कौनसे ऐसे पौधे है जो आपके घर में मोझूद होने चाहिए। यह पौधे सिर्फ घर की सुंदरता नहीं बल्कि घर में वायु शोधन का कार्य करते है। सबसे पहले हम ये देखेंगे की वायु शुद्ध करने वाले पौधों के लाभ क्या है और फिर हम कुछ पौधों के बारे में बात करेंगे।
तनाव मुक्त रखता है
जी हाँ, वायु शुद्ध करने वाले पौधों का सबसे महत्त्वपूर्ण लाभ ये ही होता है कि वह हम मनुष्यों को तनाव मुक्त रखते है। जैसे ही सब बंद हुआ, हमारा 85% समय घर में ही व्यतीत होने लगा और इसी कारणवश वायु शुद्ध करने वाले पौधों की अहमियत हमारे जीवन में बढ़ जाती है। ये पौधे तनाव दूर कर, हमारे शरीर को आराम प्रदान करते है और रक्तचाप कम होता है इससे। इस वजह से आपको भी इंडोर plants for home देख लेने चाहिए।
मानसिक स्वस्थ्य का ध्यान रखना
वायु शुद्ध करने वाले पौधों का लाभ एक ये भी है कि वह हमारे मानसिक स्वस्थ्य का ध्यान रखता है। कई सारे हवा की गुडवत्ता में सुधर कर वह हमारे दिमाग को शांत और स्वस्थ्य रखने की प्रक्रिया में जुट जाता है। इसलिए बहुत लोग आज के समय में इंडोर वायु शोधक संयंत्र लगाने को उत्सुक रहते है। जैसे ही हम प्रकृति से दूर, प्रदूषित वायु में कदम रखते है, हमारी विचारधारा, सोचने का नजरिया और लोगों से व्यवहार सब बदलने लगता है। इसी वजह से ये वायु शुद्ध करने वाले पौधे अगर हमारे घर में है तो हम कम क्रोध, अच्छा वाचन और धैर्य की और आकर्षित होते है।
रचनात्मकता और उत्पादकता बढ़ना
आज के समय में रचनात्मकता सीमित-सी हो गयी है और उत्पादकता भी एक सीमा पर रुक-सी जाती है। इस दुनिया में सब वृद्धि चाहते है, एक उचाई प्राप्त करना चाहते है पर उन उचाईयों को हासिल करने के लिए उत्पादकता और रख्नात्मकता दोनों का ही बड़ा महत्त्व है। इसलिए ये वायु शुद्ध करने वाले पौधे हमारी सोच को बढ़ाते है। इनके घर में मोझूद होने से नए विचारों की उत्पत्ति होती है जो हमारे कार्य में हमारी सहायक बनती है। रचनात्मकता और उत्पादकता बढ़ना भी वायु शुद्ध करने वाले पौधों के लाभ में से एक है।
अब आपका क्या मान न है? क्या वायु शुद्ध करने वाले पौधे आपके घर में भी मोझूद होने चाहिए? क्या इन पौधों की जरुरत आपको भी है? आप सिंगोनियम, जेड, स्पाइडर, संसेविएरिअ, दरसैना, अलोएवेरा, पीस लिली जैसे कई वायु शुद्ध करने वाले पौधे लगा सकते है। ये पौधे कई तरह के विषाक्त पदार्थों को साफ़ करने हमारे जीवन को शुद्ध वायु से भर्ती है। वैसे ये सारे पौधे ऑनलाइन आपको मिल सकते है। सो, बिना देरी कियए आप भी इन्हे अपने घर की शोभा बनाये और इनके गुडों का लाभ ले।